रिकॉर्ड धान खरीद कर अधिकांश किसानों को किया उपज का भुगतान: भगत

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

इस बार धान की खरीद के लिए सरकार ने बेहतर उपाय कर किसानों को उनकी उपज का भुगतान भी कर दिया है । इस वर्ष के भाई खरीद टारगेट 11. 63 लाख मी0 टन में से 10. 98 लाख मी0 खरीद कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है इसके अलावा

उत्तराखंड प्रदेश के खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने रविवार को खाद्य विभाग द्वारा चालू धान खरीद सत्र 2021-22 की समीक्षा बैठेक बुलाई। जिसमें अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया कि गत खरीफ-खरीद सत्र 2020-21 में कुल 10.17 लाख मी.टन धान का क्रय किया गया था, जबकि इस वर्ष अभी तक राज्य में भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 11.63 लाख मी.टन धान क्रय के सापेक्ष प्रदेश में ऐतिहासिक मात्रा में 10.96 लाख मी.टन का धान क्रय कर लिया गया है जो कि राज्य गठन से अब तक सर्वाधिक मात्रा में है तथा धान खरीद अभी भी गतिमान है।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि लगभग 80 हजार कृषकों से उनकी उपज का क्रय कर लिया गया है, साथ ही पर्याप्त मात्रा में धनराशि का आवंटन किया गया है। जिससे कृषकों को निर्धारित अवधि में न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान किया जा रहा है एवं लाभान्वित कृषकों को समस्त भुगतान ऑनलाइन सुनिश्चित किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं के हितों के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़ा कदम उठाते हुए राज्य स्तर पर राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग तथा जिला स्तर पर समस्त जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कर ली गई है, जो कि उपभोक्ताओं के हितों के लिए मील का पत्थर होगा तथा उपभोक्ता अपनी शिकायतें दर्ज कराने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर त्वरित निदान पा सकेंगे।

खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि इस वर्ष उत्तराखंड में ऐतिहासिक गेहूँ की खरीद के पश्च्यात ऐतिहासिक धान खरीद के लिए खाद्य विभाग के समस्त अधिकारी बधाई के पात्र हैं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में कृषकों का उत्पीड़न न किया जाए तथा धान मानकों पर प्राप्त होने की स्तिथि में उसका क्रय कर कृषकों को समयान्तर्गत भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में खाद्य सचिव भूपाल सिंह मनराल, अपर सचिव प्रताप शाह, संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल बंशीलाल राणा एवं कुमाऊं हरबीर सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।