राज्य में नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रीतम सिंह ने संभाला कार्यभार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राज्य में कांग्रेस के खेमे से नेता प्रतिपक्ष के मामले में हमने अपनी एक खबर में आपको पहले ही बता दिया था कि नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रहे प्रीतम सिंह को मिल सकता है और हमारी खबर के मुताबिक वैसा ही हुआ नेता प्रतिपक्ष का उत्तराखंड में कार्यभार प्रीतम सिंह ने संभाल लिया है। क्योंकि हल्द्वानी की लेडी कहे जाने वाली कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया था और आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए नव नियुक्ति नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रीतम सिंह ने सोमवार सुबह 11 बजे विधानसभा भवन में विधिवत रूप से नेता प्रतिपक्ष का पदभार को ग्रहण किया है ।

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े।

बता दे कि कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता रहीं डॉ. इंदिरा हृदयेश का 13 जून 2021 को निधन हो गया था, तब से नेता प्रतिपक्ष का पद रिक्त चल रहा था। अब इस पद की जिम्मेदारी प्रीतम सिंह को दी गई है। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता के रूप में विधानसभा में भी जन हित के मुद्दों को जोर शोर से उठाएंगे। और कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी।