ऋषभ पंत को शिफ्ट करने की तैयारी, अब यहां होगा इलाज

ख़बर शेयर करें



ऋषभ पंत को जल्द ही मैक्स देहरादून से मुंबई के लीलावती अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। लीलावती अस्पताल में उनके लिगामेंट इंजरी का इलाज होगा।

Ad
Ad


खानपुर से निर्दलीय विधायक और ऋषभ पंत के परिवार के करीबियों में शामिल उमेश कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। उमेश कुमार ने कहा है कि ऋषभ पंत के लिगामेंट के इंजरी का इलाज लीलावती अस्पताल में कराने पर विचार चल रहा है। बीसीसीआई के अधिकारी भी इस मसले पर विचार कर रहें हैं। प्राथमिक रूप से यही सुझाव सामने आ रहा है कि लिगामेंट की सर्जरी के लिए ऋषभ को लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया जाए।


आपको बता दें कि हादसे के बाद ऋषभ पंत के फोरहेड, पीठ, और दाहिने घुटने में चोटें आईं थीं। दाहिने घुटने के लिगामेंट डैमेज हुए हैं और इनकी माइनर सर्जरी होनी है।
ऐसे में माना जा रहा है कि BCCI इस सर्जरी के लिए ऋषभ पंत को मुंबई के लीलावती अस्पताल में शिफ्ट कर सकता है। बताया जा रहा है कि वहां इस तरह के इलाज के लिए विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद हैं।