चारधाम यात्रा को लेकर तैयारी तेज, अभी तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया पंजीकरण

ख़बर शेयर करें



चारधाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर ली है। शनिवार को पर्यटन मंत्री सतपाल ने चारधाम यात्रा को लेकर प्रेसवार्ता की। महारज ने बताया कि अभी तक 15 लाख 66 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा लिया है। बता दें चारधाम यात्रा के लिए 14 अप्रैल से पंजीकरण शुरू कर लिए गए थे।

Ad
Ad


15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया पंजीकरण
सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल का जो रिकॉर्ड 56 लाख से अधिक का था वह इस साल टूट जाएगा। चारधाम यात्रा के लिए 14 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो गए थे। अभी तक 15 लाख 66 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अब तक पंजीकरण करा दिए हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए खुले रहेंगे कंट्रोल रूम
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि अभी तक गढ़वाल मंडल विकास निगम की बुकिंग 11 करोड़ से ऊपर की हो चुकी है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किये गए हैं। जो सात बजे से 10 बजे तक यात्रियों की सुविधा के खुले रहेंगे।

चारों धामों में अपनाई जाएगी टोकन व्यवस्था
सतपाल महाराज ने बताया कि इस वर्ष चारोंधाम में टोकन व्यवस्था अपनाई जाएगी। स्टॉल और टोकन सिस्टम से दर्शन करने आसान होंगे। इसके साथ ही सरकार इलेक्ट्रॉनिक चार्ज की तरफ भी बढ़ रही है। केंद्र सरकार की मदद से चारधाम यात्रा रुट पर इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग सिस्टम किया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग सिस्टम की होगी व्यवस्था
सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा में GMVN इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग सिस्टम लगा रहा है। 24 गेस्ट हाउस और 4 बस स्टेशन पर चार्जिंग सिस्टम लगाया जायेगा।