प्रकाश सिंह मेहरा बने उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन (usf) के जिला संरक्षक अल्मोड़ा

ख़बर शेयर करें

USF के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष देवेश सेन ने USF का विस्तार करते हुए प्रकाश सिंह मेहरा को सर्व सहमति से जिला संरक्षक अल्मोड़ा के पद पर मनोनीत कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा की
मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्री प्रकाश मेहरा जी U.S.F की रीति नीति को आगे बढाते हुये कार्य करेंगीं इसलिए U.S.F की ओर से आपको अग्रिम शुभकामनायें ! वहीं उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन के प्रदेश संयोजक सोमेश बूधाकोटी ने कहा प्रकाश मेहरा जी को नई जिम्मेदारी मिलने पर संगठन काफी मजबूत होगा !
प्रकाश मेहरा के मनोनयन मे धर्मेंद्र राणा, जीवन सिंह मेहरा, हिमांशु चंद्र, हेमंत सिंह बिष्ट, संदीप सिंह मार्तोलिया, दीपचंद कान्डपाल, दीपक आर्य, गोलू कनवाल, संतोष सिंह नेगी, गुड्डू नेगी, विक्रम सिंह रावतआदि ने बधाई दी

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.