मंडी में पानी की किल्लत गंदगी से बीमारी की संभावना

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानीskt.com

Ad

जैसे ही गर्मी शुरू हुई है पानी की व्यवस्था चरमराने लगी है। मंडी में भी पानी नहीं आने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मंडी के सी ब्लॉक में पिछले तीन दिनों से पानी नहीं आने से वहां व्यवसाय कर रहे आढ़तियों और मजदूरों को पानी के लिए इधर-उधर जूझना पड़ रहा है।

वही वहां पर आढ़तियों की आढ़त में वहां कई मजदूर सुबह शाम हर वक्त मौजूद रहते हैं जिससे उन्हें शौच में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से वहां शौचालय में गंदगी होने से बीमारियां फैलने की बात कही कही गई है ।

जल संस्थान से जल्द ही कब से निजात दिलाने की मांग की गई है कई आढ़तियों ने इस संबंध में विभाग को भी टेलीफोन किए हैं वही लाइनमैन को भी कहा है लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से वहां आरती और मजदूर तथा आने वाले किसान परेशानी का सामना कर रहे हैं