पुलिस का खुलासा- ऑनलाइन ठग गिरफ्तार,जानिए हल्द्वानी की महिला से की थी कितने की ठगी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में गत माह पूर्व साइबर क्राइम को लेकर एक मामला सामने आया था जिसमें पीड़ित योगेश चौहान निवासी गोविन्दपुरम कालोनी विठौरिया न0 01 के द्वारा थाने में पहुंचकर लिखी तहरीर दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी माता पुष्पा देवी जो कि 60 वर्षीय है उनके मोबाईल न0 7409299602 पर एक कॉल आयी और अपनी बातों मे लेकर जानकारी प्राप्त कर 15000/- रुपये अपने एकाउण्ट मे फोन-पे के माध्यम से ट्रान्सफर करवा लिये ।

Ad
Ad

पिडिता को जब अपने साथ हुई ऑन लाईन फ्राड की जानकारी हुई तो उनके बेटे के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया जिसके बाद एसएसपी के द्वारा साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसपी सिटी हल्द्वानी जगदीश चंद्र व शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/नोडल अधिकारी साईबर सैल के द्वारा साइबर सैल मुखानी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित मोबाईल न0 व अकाउण्ट के सम्बन्ध मे ट्रान्जैक्शन डिटेल की जानकारी की गयी तो पता चला कि सम्बन्धित धनराशि PHONE-PAY के माध्यम से मेवात राजस्थान मे SBI के अकाउण्ट मे ट्रान्सफर हुई है । कॉलर के मोबाईल को सर्विलांस पर लगाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने कर मुखानी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सरफराज नवाज पुत्र अफजाल अहमद निवासी वार्ड न0 06 मोहल्ला मस्तान रिछा थाना देवरनिया जिला बरेली उ0 प्र0 उम्र 31 वर्ष को बरेली से रिछा स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया गया हैै और घटना मे प्रयुक्त मोबाईल फोन व सिम बरामद किया गया।
आपराधिक इतिहास –
01- मु0 FIR NO – /19 धारा 13 G.ACT थाना देवरनियां बरेली उ0 प्र0
02- मु0 FIR NO – 152/2021 U/S 420 IPC थाना मुखानी
पुलिस टीम-
01- उ0 नि0 त्रिभुवन जोशी
02- उ0 नि0 निर्मल सिंह लटवाल
03-कानि0 पदीप पिलखवाल
04 – कानि0 अरविन्द ( साईबर सैल )
05-कानि0 कुन्दन कठायत (SOG )