मंगल पड़ाव में दुकानों में चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,देखे वीडियो

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

रिपोर्ट by-अंकुर सक्सेना

हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र की दुकानों में चोरी की घटना को लेकर एसपी सिटी हल्द्वानी के द्वारा एक बड़ा खुलासा किया गया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि मंगलपुरा क्षेत्र में हुई चोरी के बाद घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खागालने शुरू कर दिए। जिसके बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे जिसके बाद संदिग्धों की पुलिस के द्वारा तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने शहर के 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया। जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल गैंग के सदस्य आरोपी दिनेश चरपोटा पुत्र छदनु चरपोटा निवासी ग्राम पाडला गणेशी लाल थाना बूगड़ा जिला बांसवाड़ा राजस्थान को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।लेकिन घटना में शामिल अन्य साथी फरार हैं।

जांच में सामने आया है कि आरोपी दिनेश और उसके साथी राजस्थान के आदिवासी जनजाति से संबंधित है ।और इनके द्वारा राजस्थान दिल्ली उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात जम्मू कश्मीर मध्य प्रदेश हिमाचल प्रदेश हरियाणा पंजाब आदि राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। और इनके खिलाफ इन राज्यों में 40 से 50 मुकदमे चोरी के दर्ज भी है इस गैंग के द्वारा किसी भी शहर में पहुंचकर दिन के समय में इलाके का मुआयना किया जाता था। और रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था, मंगल पड़ाव बाजार की चोरी में दिनेश के साथ उसके साथी हरीश चरपोटा को गणेश चरपोटा शामिल थे। इस चोरी में हर एक सदस्य के हिस्से में ₹113000 आए ।और जांच में यह भी पता चला है कि गैंग के सदस्य अन्य राज्य में जाने के लिए भी हवाई जहाज से सफर करते हैं। और चोरी के पैसों से अय्याशी भी करते हैं। हल्द्वानी में हुई चोरी की घटना से इस गैंग के हाथ में अच्छी खासी रकम हाथ लगी,जिसकी वजह से यह लोग दोबारा हल्द्वानी में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया जा रहा था।फरार आरोपियों हरीश को गणेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।बता दे कि पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को ₹50000 नगद आधार कार्ड पैन कार्ड और एक सैमसंग मोबाइल टच स्क्रीन बरामद हुआ है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेंद्र चौधरी, एसआई कश्मीर सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, विरेंद्र चौहान, इसरार नबी ,इसरार अहमद, सर्विलांस सेल किशन चंद्र शर्मा कॉन्स्टेबल अनिल गिरी मौजूद थे।