पुलिस ने डीजल चोरी मामले का किया खुलासा

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के चंपावत जनपद जनपद अंतर्गत बनबसा में पुलिस ने ट्रक से 360 लीटर डीजल चोरी होने के मामले का खुलासा करते हुए बरेली व पीलीभीत के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त XUV 500 कार भी कब्जे में ली है।

Ad
Ad

पिछले दिनों दो चोर XUV 500 कार से आए और देउपा ट्रेडर्स के ट्रक से 360 लीटर डीजल चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दो कुख्यात अभियुक्तों को कस्बा नवाबगंज, जहानाबाद, सितारगंज रोड, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश से मय 35 लीटर डीजल ईधन तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन XUV 500 रजि0न0 UP16AH-1415 के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार तीसरे अज्ञात अभियुक्त की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त बरेली व पीलीभीत के रहने वाले हैं। दोनों काफी कुख्यात हैं। इनके विरूद्ध बरेली पीलीभीत में लूट, हत्या का प्रयास, गैगस्टर एक्ट, आर्म एक्ट, बलवा तथा एनडीपीएस के 06 अभियोग पंजीकृत हैं। दोनो में एक अभियुक्त वांछित तथा एक हिस्ट्रीशीटर है।


पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों में आकिल अहमद पुत्र अब्दुल अहमद, उम्र-29वर्ष, निवासी सुन्दरपुर, थाना जहानाबाद, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश व नदीम पुत्र अख्तर अली, उम्र-32 वर्ष, निवासी फाइक इनक्लेव, थाना बारादरी, बरेली, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण, उप निरीक्षक अरविंद कुमार, राधिका भंडारी, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल जगदीश कन्याल, शैलेंद्र सिंह, गिरीश चंद्र भट्ट एसओजी शामिल रहे।