पुलिस ने किया अपहरण कांड का खुलासा ,महिला समेत चार गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

अपराधिक गतिविधियों को लेकर उत्तराखंड का उधम सिंह नगर जिला काफी बदनाम होता जा रहा है यहीं पर अपराधिक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।जानकारी के अनुसार अपहरण कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि वारदात में शामिल दो फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बता दें कि मामला नानकमत्ता क्षेत्र का है।यहां पर पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस को अपहरण में प्रयुक्त कार, बाइक, मोबाइल फोन बरामद हुये हैं।अपहरण के आरोप में पकड़े गए आरोपियों ने अपनी बहन से फोन पर बात करने से नाराज होकर पीड़ित युवक आकाश का अपहरण किया था।गौरतलब है कि विगत 26 नवंबर को कमल कुमार पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम सिद्धा, नानकमत्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ लोग उसके भाई आकाश को जबरदस्ती स्विफ्ट कार में उठाकर ले गये हैं।

Ad
Ad

सूचना मिलते ही थाने से एसएसपी दलीप सिंह कुंवर क़ो सूचित किया गया, जिनके द्वारा तत्काल मौके पर एसपी सिटी ममता बोहरा व सीओ खटीमा मनोज कुमार ठाकुर तथा एसपी ट्रेनी सुमित पाण्डे को तत्काल घटनास्थल पर रवाना किया गया। तथा थाना नानकमत्ता में एफआईआर नम्बर 320 / 21 धारा 323 / 363 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना एसआई जावेद मलिक के सुपुर्द की गयी।उच्चाधिारियों ने मौके पर आकर थानाध्यक्ष नानकमत्ता केसी आर्य के नेतृत्व में टीमें गठित करते हुए स्वयं भी टीमों के साथ लगकर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया।

जिसमें पुलिस को एक मोटर साईकिल बिना नम्बर की सीवीआर व एक कार स्विफ्ट ग्रे कलर नम्बर 4161 द्वारा घटना में सरीक होना पाया गया। जिसके द्वारा अभियुक्तगणों का घटनास्थल पर आना व जाना पाया गया। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा प्रारम्भिक विवेचना प्रारम्भ की गयी। वहीं, अपहरणकर्ता अपहृत आकाश को सिसईखेड़ा में फेंक कर चले गये, जिसे इलाज के लिए नानकमत्ता अस्पताल पहुंचाया गया । घटना के सम्बन्ध में वादी उच्चाधिकारियों के निर्देशन व थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहृत आकाश से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी लेकर सर्विलांस की मदद से दिनांक 27/11/21 को अभियुक्तगणों के मकान पर दबिश देकर रिहान (21 वर्ष) पुत्र इरफान, बिलाल (19 वर्ष पुत्र इरफान तथा शहरोज उर्फ सरोज (20 वर्षद्ध पुत्र आफाक खान निवासीगण कच्ची खमरिया रोड, प्रेम कालोनी, लालपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार स्विफ्ट नम्बर डीएल 9 सीके 4161 तथा एक मोटर साईकिल होन्डा सीवीआर बिना नम्बर, रंग काला व दो मोबाईल बरामद कर अभियोग में धारा 504 / 506 / 356 / 120 बी / 34 / 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।

पूछताछ करने पर अभियुक्तणों ने बताया गया कि आकाश उनकी बहन से फोन पर बात करता था जिस कारण गुस्से में आकर उन्होंने एक युवती से फोन करवा कर उसे अलमस्त तिराहे पर बुलाया और फिर एक राय होकर आपराधिक षडयंत्र के तहत जबरन उठा ले जाकर मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 28/11/21 को आकश को फोन कर बुलाने वाली उमा उर्फ सोनी पुत्री छोटेलाल निवासी फुलसुंगी को भी गिरफ्तार किया गया।

वहीं घटना में शामिल दो अभियुक्त राजा कश्यप पुत्र ओमपाल कश्यप, निवासी गधा कालोनी, कच्ची खमरिया रोड, लालपुर, किच्छा तथा तुषार पुत्र नामालूम निवासी किच्छा अभी फरार चख्ल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है।पुलिस टीम में सीओ मनोज कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष केसी आर्य, एसआई जावेद मलिक, मंजू पवार, धर्मेन्द्र आर्या, कां. विनीत कुमार, सुरेन्द्र सिंह, बोपिन्दर कुमार, नरेन्द्र रोतैला, प्रकाश जोशी, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, बीना कोहली तथा शिवन्ती राणा शामिल थे