पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र में की छापेमारी,सामने आये चौकाने वाले खुलासे

ख़बर शेयर करें

आज के समय में नशा मुक्ति केंद्रों में क्या हालत है इस से हर कोई वाकिफ है वहीं कई मामले नशा मुक्ति केंद्रों में भागने की या फिर अन्य प्रकार के मामले सामने आते रहते हैं इसी क्रम में एक बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है यहां पर नशा मुक्ति केंद्रों का हाल जानने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापेमारी की थी, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।प्रशासन की टीम ने शहर के तीन नशा मुक्ति केंद्रों पर छापा मारा। यहां पर मानसिक रोगियों के साथ-साथ परिवार से निकाले गए बुजुर्ग भी रहते हुए मिले। प्रशासन ने इन मानसिक रोगियों को वहां से निकालकर मानसिक रोग अस्पताल भेजने के निर्देश दिए। साथ ही नशा मुक्ति केंद्रों को चेतावनी भी दी है।जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान और एसपी सिटी सरिता डोभाल की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। सहस्रधारा रोड और राजपुर क्षेत्र में संचालित नवचेतना, ब्राइट फ्यूचर और नवकिरन नशा मुक्ति केंद्रों में छापा मारा गया।यहां पाया गया कि ब्राइट फ्यूचर में एक मानसिक रोगी और दो बुजुर्ग व्यक्तियों को रखा गया था।

Ad
Ad

इनमें से कोई भी नशे का आदी नहीं है। ऐसे में इन सभी को उनके परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि नशामुक्ति केन्द्र बायलॉज के अनुसार संचालित नहीं हो रहे हैं। जिस पर केन्द्र संचालकों को सभी विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इससे पहले यह टीम शहर के चार नशा मुक्ति केंद्रों को बंद करा चुकी है।