पुलिस ने 39 देसी पव्वो के साथ बाइक की सीज,आरोपी फरार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र जो कि आज के समय में नशे का गढ़ बन चुका है यहां पर पुलिस के जवानों ने देर रात देसी शराब तस्करी का खुलासा किया है बता दें कि आरोपी युवक तो पुलिस के हाथ नहीं लगा लेकिन पुलिस ने 39 देशी शराब के पव्वे जरूर बरामद यह है और पुलिस ने आरोपी युवक की बाइक को भी सीज कर दिया जिसमें दो युवक तस्करी कर रहे थे लेकिन फरार हुए युवकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है प्राप्त जानकारी अनुसार राजपुरा पुलिस चौकी मे कॉन्स्टेबल पद पर तैनात राजकुमार एवं होमगार्ड पद पर तैनात गौरव पांडे के साथ चीता मोबाइल गत रात्रि गश्त पर थे इसी बीच उन्हें गोलचा कंपाउंड की ओर से एक मोटरसाइकिल आती हुई नजर आई जिस पर चालक के अलावा एक और युवक सवार था जब पुलिस ने उन्हें हाथ देकर रोकना चाहा तो बाइक सवार युवक ने बाइक को दोबारा गोलचा कंपाउंड की ओर मोड़ दिया। फिर कॉन्स्टेबल राजकुमार और होमगार्ड के जवान गौरव ने दोनों का पीछा किया तो युवक धोबीघाट से थोड़ा आगे जाकर बाइक को जमीन पर गिरा कर रेलवे पटरी की ओर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। चीता पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क के किनारे गिरी बाइक को जांचा तो पता चला कि बाइक के ऊपर एक कट्टा रखा है। जिसके बाद कट्टा खोला तो उसमें देसी गुलाब के 39 पव्वे बरामद हुए पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों की तलाश की लेकिन वे पुलिस के हाथ नहीं लगे पुलिस के द्वारा हीरो सुपर स्प्लेंडर UK 04 AF 6640 को कब्जे में ले लिया।रात तकरीबन 11 बजे अज्ञात युवकों के खिलाफ शराब की अवैध तस्करी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Ad
Ad