पिता ने स्कूल की फीस जमा ना करने के लिए रचा ऐसा षड़यंत्र, खुलासे पर पुलिस भी हैरान
हरिद्वार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बच्चों के स्कूल की फीस जमा करने से बचने के लिए पिता ने ऐसा फडयंत्र रच दिया जिसका खुलासा होने पर हर कोई हैरान हो गया। जब खुलासा होने के बाद पूरा मामला सामने आया तो पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई।
हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने बच्चों की फीस ना भरने के लिए दो बच्चों के अपहरण का झूठा षड्यंत्र रच डाला। इतना ही नहीं बच्चों के अपहरण की शिकायत लेकर वो पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जैसे ही बच्चे मिले मामले का जो खुलासा हुआ उस से हर कोई हैरान हो गया।
मामले के खुलासे पर पुलिस भी हैरान
मिली जानकारी के मुताबिक 14 सितंबर शनिवार के दिन धनपुरा थाना पथरी निवासी मुनव्वर पुत्र रियासत पुलिस के पास पहुंचा और अपने दो बच्चों की अपहरण की बात कही। उसने स्कूल गए अपने 14 वर्षीय और 11 वर्षीय दो नाबालिग बच्चों के किसी के द्वारा अपहरण किए जाने की बात कही। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया और बच्चों की तलाश शुरू की गई। जांच में मिले सुराग पर पुलिस ने बच्चों को उनकी बुआ के घर से सकुशल बरामद किया।
पिता के कहने पर ही बच्चों ने उठाया था ये कदम
जब पुलिस ने बच्चों से घर से बिन बताए बुआ के घर आने के बारे में पूछा तो बच्चों ने जो बताया उसे सुन पुलिस हैरान हो गई। बच्चों ने बताया कि वो अपने पिता के कहने पर ही बुआ के घर आए थे। इसके साथ बुआ ने भी पुलिस को बताया था कि जब अचानक बच्चे उनके घर पहुंचे तो उसने इसकी जानकारी अपने भाई को दी थी। पुलिस ने जब बच्चों से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि बच्चों की एक लाख रूपए फीस देनी थी। जिसे वो जमा नहीं करवा पा रहा था। इसी के चलते उसने ये कदम उठाया ताकि उसे फीस ना देनी पड़े
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें