युवाओं के लिए – खुशखबरी उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने खोला नौकरियों का पिटारा
देहरादून skt.com
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले राज्य के युवाओं के लिए मतलब की खबर है उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपना परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है जिसमें होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभिन्न
युवाओं को इन पदों पर मिलेगी नौकरी
आयोग के अनुसार होमगार्ड में हवलदार के 24, आईटीआई में कर्मशाला अनुदेशक के 370, व्यैक्तिक सहायक के 275, वाहन चालक के 34, संस्कृति विभाग में प्रवक्ता 18, कनिष्ठ सहायक 1150, पुलिस सिपाही के 2000, जनजाति कल्याण में प्राथमिक शिक्षक के 21, सहकारिता विभाग में 38, लाइब्रेरी साइंस के 06, वन दरोगा, 200, स्नातक स्तरीय 30, सहायक लेखाकर 26, फॉरेस्ट गार्ड 600, वाहन चालक 21, विशेष तकनीकी आर्हता 60, अपर निजी सचिव 03, व्यैक्तिक सहायक 251, डाटा एंट्री 03 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें