#pmmoditourinuk ब्रेकिंग-पीएम मोदी अक्टूबर में उत्तराखंड के दौरे पर

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली skt.com

Ad
Ad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर महीने की पहले पखवाड़े में उत्तराखंड के सीमांत जिलों के दौरे पर आ सकते हैं उनके दौरे की रूपरेखा को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने भाजपा के संगठन कार्यकर्ताओं के साथ पिथौरागढ़ की सीमांत स्थान का एक बार दौरा भी कर लिया है।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 11 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं इस दौरान वह धारचूला के बास घाटी की जुलीकांग पहुंच कर कैलाश के दर्शन कर सकते हैं साथ ही वह पिथौरागढ़ के प्रसिद्ध नारायण आश्रम में रात्रि को विश्राम करेंगे पिथौरागढ़ के खेल मैदान में वह 12 तारीख को एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर इस बात से बल मिला है कि कुछ दिन पूर्व को मालूम आयुक्त और डीआईजी ने पिथौरागढ़ की सीमांत नारायण आश्रम और जोलीकांग का दौरा किया था तथा सुरक्षा संबंधी तथ्यों पर विचार किया था प्रधानमंत्री पद केदारनाथ बद्रीनाथ में ध्यान करने के बाद धारचूला में भी ध्यान कर चुके हैं इस बार वह ब्याज घाटी के ज्योलीकांग पहुंचकर कैलाश ,ओम पर्वत का दर्शन करेंगे। उनके दौरे को लेकर भाजपा संगठन और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।