पीएम मोदी पहुँचे केदारनाथ 300करोड़ से अधिक की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास/ लोकार्पण

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकबार फिर बाबा केदार का आशीर्वाद लेने पहुंच गए हैं। वे केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण समेत करीब 320 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

पीएम करीब साढ़े तीन घंटे यहां केदारनाथ में रहेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने परराज्यपाल ले.ज.(सेनि) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और अन्य महानुभावों ने स्वागत किया।

केदारनाथ में भी पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुलिस अलर्ट मोड पर रही। एयरपोर्ट के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अलावा कई विधायक और मंत्री पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहे।