#pm modi पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां तेज, पिथौरागढ़ और चमोली टनल की दे सकते हैं सौगात

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पीएम मोदी 11 और 12 अक्टूर को पिथौरागढ़ आने वाले हैं। इसके साथ ही उनके अल्मोड़ा दौरे पर आने की चर्चाएं भई हो रही हैं। इसी बीच कहा जा रहा है कि पीएम मोदी पिथौरागढ़ और चमोली टनल की सौगात दे सकते हैं।

पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे की तैयारियां तेज
प्रधानमंत्री मोदी पिथौरागढ़ दौरे के से नारायण आश्रम और आदि कैलाश के प्रस्तावित दौरे से सीमांत जिले पिथौरागढ़ और चमोली जिले को सौगात मिलने की उम्मीद है। मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ से ज्योलिंगकांग और चमोली के लापथल को जोड़ने के लिए टनल और सड़क निर्माण को स्वीकृति दे सकते हैं।

केंद्र सरकार के पास है विचाराधीन है प्रस्ताव
बता दें कि कुछ समय पहले ही सीएम धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर इस प्रस्ताव को लेकर चर्चा की थी। राज्य सरकार का ये प्रस्ताव लंबे समय से केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है। पीएम मोदी के दौरे की खबरों के बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे सकते हैं।

अल्मोड़ा भी आ सकते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के संभावित दौरे को देखते हुए अधिकारी और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। फिलहाल पीएम के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए हेलीपैड क तलाश की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन के पास पहले ही पीएम के जागेश्वर धाम के दर्शन का कार्यक्रम पहुंच चुका है।