उत्तराखंड दौरे पर एक बार फिर आ रहे पीएम मोदी

ख़बर शेयर करें

राज्य में सियासी गलियारों से अब तक की बड़ी खबरें सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे क एक बार फिर पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं और इस बार पीएम मोदी केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. केदारनाथ धाम में पीएम के दौरे को देखते हुए धाम को सजाया संवारा भी जा रहा है।

Ad
Ad

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि करीब 400 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम मोदी केदारनाथ में करेंगे. वहीं भव्य केदारपुरी का निर्माण भी केदारनाथ में हो रहा है। शंकराचार्य की समाधि स्थल का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री दौरान करेंगे।उत्तराखंड में आई आपदा में जहां एक तरफ राज्य सरकार पुरजोर तरीके से राहत बचाव कार्यों में जुटी है तो वही केंद्र सरकार भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार नज़रें बनाये हुए है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को सीएम पुष्कर धामी से आपदा राहत बचाव कार्यों को लेकर जानकारी ली। सीएम पुष्कर धामी का कहना है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है की राहत बचाव कार्य तेजी से चलें ताकि लोगों को राहत भी जल्द पहुंचे। सीएम पुष्कर धामी का कहना है कि पीएम लगातार मनोबल बढ़ा रहे हैं।