PM Modi News : पीएम मोदी का उत्तरकाशी दौरा स्थगित, ये है वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी दौरा स्थगित हो गया है. बता दें मौसम वैज्ञानिकों ने 26 और 27 फरवरी के लिए बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया था. खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का उत्तरकाशी टल गया है.
पीएम मोदी का उत्तरकाशी दौरा स्थगित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के उद्देश्य से गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल आ रहे थे. लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद पीएम मोदी का दौरा टल गया है. अब पीएम मोदी पांच मार्च तक उत्तरकाशी दौरे पर आ सकते हैं.
सीएम धामी ने उत्तरकाशी पहुंचकर लिया था तैयारियों का जायजा
बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर्षिल और मुखबा पहुंचकर पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया था. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए प्रधानमंत्री की इस महत्वपूर्ण यात्रा को यादगार और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें