पीएम ने दी प्रदेश की जनता को सौगात, तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का किया वर्चुअली शिलान्यास

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘अमृत भारत योजना’ के तहत प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली शिलान्यास कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए 83 करोड़ छह लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

पीएम मोदी ने दी प्रदेश की जनता को सौगात
अमृत भारत योजना के तहत प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। इसमें हर्रावाला स्टेशन, रुड़की स्टेशन और लालकुआं रेलवे स्टेशन शामिल हैं। पीएम मोदी ने रविवार को देश के ऐसे 500 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया।

क्या है अमृत भारत योजना
भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए ‘अमृत भारत योजना’ की शुरुआत की है। इसके तहत देश के 1275 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इसमें स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध करना है