Plane Crash: 24 घंटे चार हवाई हादसे, दर्दनाक रहे दिसंबर के आखिरी दिन, हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंताएं
साल 2024 का दिसंबर(December) अपने साथ कई विमान हादसे(Plane Crash) लेकर आया। बीते दो-तीन दिन में दुनिया के अलग अलग हिस्सों में हुए विमान हादसों ने दुनिया भर में हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। दक्षिण कोरिया, कनाडा, नॉर्वे और नेपाल में हुई इन दिल दहला देने वाली दुर्घटनाओं ने विमानन सुरक्षा पर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
दक्षिण कोरिया का विमान दुर्धटनाग्रस्त (South Korea Plane Crash)
29 दिसंबर को दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 साल पुराना विमान बोइंग 737-800 विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त(South Korea Plane Crash) हो गया। बैंकॉक से लौट रही इस फ्लाइट में आग लगने की वजह से 181 में से 179 यात्रियों की मौत हो गई। योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान के लैंडिंग गियर के फेल होने के बाद पायलट ने इसे सीधे उतारने का फैसला लिया।
इमरजेंसी लैंडिंग के दारन विमान की स्पीड कम नहीं हुई जिस वजह से ये रनवे के आखिर में पहुंच गया और बाड़ से जा टकराया। इसके बाद इस विमान में आग लग गई इस हादसे के सबसे छोटे शिकार की उम्र सिर्फ तीन साल थी। इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद जेजु एयर के सीईओ ने माफी मांगते हुए इसकी पूरी जिम्मेदारी ली है। जेजु एयर के सीईओ ने कहा वजह चाहे जो भी हो। मैं सीईओ के रूप में इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।
कनाडा का विमान हादसे का शिकार (Canada Plane Crash)
कोरिया में हुए विमान हादसे के कुछ ही घंटों बाद कनाडा में एक और विमान हादसा हुआ। दरअसल लिफैक्स एयरपोर्ट पर एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया और उसमें आग लग गई। हालांकि, विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लैंडिंग गियर टूटने की वजह से हुई इस घटना ने हवाई अड्डों और विमान कंपनियों की आपातकालीन तैयारियों को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
नॉर्वे में लैंडिंग के दौरान विमान का हुआ हादसा
इससे पहले शनिवार देर रात नॉर्वे में भी एक विमान हादसे का शिकार हुआ। नॉर्वे में oslo के टॉर्प sandfiord एयरपोर्ट पर KLM Royal Dutch Airlines के विमान ने तकनीकी खराबी के चलते आपात लैंडिंग की। लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसल गया।
बता दें की oslo एयरपोर्ट से amsterdam की ओर जा रहे विमान के हाइड्रोजन सिस्टम में खराबी आ गई थी। इसके बाद विमान को oslo से 110 किमी दक्षिण Sandfiord एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया गया। सुरक्षित लैंडिंग के बावजूद विमान रनवे से फिसल गया और पास के घास वाले इलाके में जाकर रुका। इस विमान में कुल 182 लोग सवार थे।
काठमांडू में भी प्लेन की आपातकालीन लैंडिंग
काठमांडू के पास बनेपा में एक हेलीकॉप्टर ने पक्षी से टकराने के बाद आपातकालीन लैंडिंग की क्योंकि पक्षी के टकराने से हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की संभावनाएं बढ़ गईं थी। इस प्लेन में अमेरिका के 5 नागरिक सवार थे और किसी को कोई चोट नहीं आई।
पक्षियों के टकराने से होते है कई हादसे
बता दें की पक्षियों के टकराने की वजह से भी कई विमान हादसे होते हैं। एक वेबसाइट Travel Radar की मानें तो दुनियाभर में हर दिन बर्ड स्ट्राइक के औसतन 150 मामले सामने आते हैं। इन घटनाओं ने Aviation Industry की तकनीकी खामियों, Emergency Protocol और Maintenance Standards को दुनिया के सामने रख दिया है।
लगातार हो रहे इन विमान हादसों ने यात्रियों में हवाई यात्रा के प्रती डर पैदा कर दिया है। जब से लोगों के हवाई यात्रा करने में इजाफा हुआ। इसी के साथ विमान के हादसों में भी बढ़ोतरी देखी गई है फिर चाहे वो पक्षियों से टकराव हो, खराब मौसम हो, तकनीकी खराबी हो या कुछ और इन सभी वजहों से लगातार विमान हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। इन चार बड़े विमान हादसों ने Aviation Sector की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें