जागा उत्तराखंड का आयुष विभाग, बाबा रामदेव की कंपनी के 14 उत्पादों का निर्माण लाइसेंस रद्द

ख़बर शेयर करें


सुप्रीम कोर्ट की सख्ती देख अब उत्तराखंड का आयुष विभाग भी जाग गया है। आयुष विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा रामदेव की कंपनी दिव्य फार्मेसी के जरिए बनाए जाने वाले 14 उत्पादों का निर्माण लाइसेंस रद्द कर दिया है।

Ad
Ad

दरअसल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि पर भ्रामक विज्ञापन दिखाने पर डांट लगाई थी। कोर्ट की डांट के बाद अब उत्तराखंड का आयुष विभाग भी जाग गया है। आयुष विभाग ने बाबा रामदेव की कंपनी दिव्य फार्मेसी के जरिए बनाए जाने वाले 14 उत्पादों के निर्माण का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

पतंजलि आयुर्वेद के दिव्य फार्मेसी के जिन उत्पादों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं उनमें गौरतलब है कि पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान रामदेव, कंपनी के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण और कंपनी को फटकार लगाई थी। रामदेव और बालकृष्ण ने माफी भी मांगी थी।