गंगा दशहरा पर शरबत बांट लोगों को किया तृप्त




वरिष्ठ नागरिक समिति ने कोतवाली के समीप हनुमान मंदिर पर लगाया स्टाल
हल्द्वानी skt. com
विगत वर्षों की भांति इस बार भी “श्री गंगा दशहरा “के अवसर पर आज दिनांक 5 -6- 2025 को प्रातः 11:00 बजे से ,आम जनता एवं राहगीरों हेतु शरबत वितरण का कार्यक्रम कोतवाली के पास हनुमान मंदिर के निकट किया गया l
इस शरबत वितरण कार्य का शुभारंभ श्री नवीन चंद्र वर्मा जी माननीय उपाध्यक्ष ( राज्य मंत्री प्रतिष्ठा )वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद उत्तराखंड के कर-कमलो से किया गयाl आज ही पर्यावरण दिवस भी है इस अवसर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा पर्यावरण के संरक्षण,संवर्धन एवं विकास का संकल्प लेते हुए” हर घर मां के नाम एक पेड़ लगाने” की अपील भी की गई l आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, इस समिति के अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे एवं संचालन श्री डी.के.पांडे महामंत्री द्वारा किया गया l आज के इस कार्यक्रम हेतु दुग्ध संघ लाल कुआं द्वारा दूध एवं दूध से संबंधित शरबत सामग्री समिति को नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई तथा उनके वॉलिंटियर श्री लोकेश शर्मा, श्री सुमित पांडे, श्री त्रिलोक सिंह नगदली आदि द्वारा शरबत वितरण में सहयोग किया गया जिससे समिति को बड़ी सुविधा हुई जिसके लिए यह समिति दुग्ध संघ का आभारी है l
आज के इस कार्यक्रम में लगभग 6000 राहगीरों एवं आम व्यक्तियों द्वारा शरबत ग्रहण किया गया lसभी सदस्यों के सहयोग से शरबत वितरण का समापन दिन में लगभग 2:30 बजे संपन्न हुआl
शरबत वितरण कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे जी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त कर, आज के कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गईl
आज की बैठक में श्री भुवन भास्कर पांडे ,श्री डी के पांडे , श्री नवीन चंद्र वर्मा माननीय राज्य मंत्री,श्री पी सी जोशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजीनियर्स फोरम,श्री आनंद सिंह ठठोला( पूर्व अध्यक्ष ), श्रीकांत खंडेलवाल,श्री दया कृष्ण पंत, श्री इंदर सिंह निगल्टिया ,श्री डी के बलूटिया,श्री प्रताप सिंह जंतवाल ,श्री आनंद सिंह भाकुनी, श्री. शंकर दत्त तिवारी, श्री एल एम लोहानी ,श्री मोहन चंद्र बुड़लाकोटी श्री जगदीश चंद्र डाला कोटी, श्रीमती भगवती बिष्ट ,श्री हरिश्चंद्र जोशी, श्री राजेंद्र सिंह ऐ्री, श्री एम एस जन्तवाल ,श्री दिनेश चंद्र पंन्तोला, श्री ए डी डौर्बी,श्री सुशील कुमार अग्रवाल , श्री सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, श्री जगदीश चंद्र डालाकोटी ,श्री विष्णु सिंह रावत, श्री मदन मोहन भंडारी श्री हेम चंद्र जोशी,श्रीमती सरोजिनी तिवारी श्रीमती नीरू धवन श्री हरिशंकर पन्त,श्री एल पी पंत,श्री नवीन चंद्र पांडे, श्री बृजमोहन कोहली श्री जे.पी पाठक, श्री दीप अग्रवाल, श्री पूरन सिंह जीना, श्री विपिन चंद्र बिष्ट आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
। भुवन भास्कर पांडे अध्यक्ष एवं डी. के पांडे महामंत्री वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति हल्द्वानी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें