चमू बैंड-काड़ा सड़क की बदहाली से लोग नाराज, कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं

ख़बर शेयर करें


पिथौरागढ़ जिले के देवलथल तहसील के धुरौली गांव के ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली को लेकर प्रदर्शन किया। सड़क की बदहाली से नाराज लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। लोगों ने यहां तक कहा है कि रोड नहीं तो वोट नहीं।

Ad
Ad

सड़क को ठीक करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। देवलथल तहसील के धुरौली गांव के ग्रामीणों ने चमू बैंड- काड़ा सड़क की बदहाली से नाराज होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द से जल्द सड़क को ठीक कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेंगे।

सड़क लंबे समय से है बदहाल
ग्रामीणों का कहना है कि धुरोली और काड़ा गांवा को जोड़ने वाली चमू बैंड चौबाटी सड़क लंबे समय से बदहाल स्थिति में है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस सड़क से सफर करने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय निवासी दीवान सिंह का कहना है कि लोक निर्माण विभाग पता नहीं कैसी दीवार का निर्माण कराता है जो हर साल बरसात में दीवार टूट जाती है।

शिकायत के बाद भी ठीक नहीं हुई सड़क
पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि लोनिवि डीडीहाट के अधिकारियों को कई बार सड़क की बदहाल स्थिति के बारे में बताया गया। लेकिन इसके बाद भी सड़क को ठीक नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क ठीक ना हो पाने के कारण गांव में एंबुलेंस नहीं आ पा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते में विभाग सड़क में सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य नहीं करता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।