वेदांता नेत्रालय निशुल्क आई शिविर से लोगों ने उठाया इस तरह का लाभ

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

नौकुचियाताल skt. com

वेदांता नेत्रालय हल्द्वानी द्वारा बरसात के इस मौसम में आंखों की विभिन्न तरह की दिक्कतों के बारे में जानकारी देने के लिए एक फ्री आई कैंप का आयोजन किया ।

जीडी गोयंका विद्यालय नौकुचियाताल भीमताल में आयोजित इस कैंप में 200 से अधिक लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई।

नेत्र निरीक्षकों द्वारा उन्हें सावधानियां बरतने के अलावा कई ऐसे सुझाव दिए जिससे की बरसात के मौसम में किसी भी तरह का आंखों का इन्फेक्शन ना हो। शिविर में आए लोगों को आंखों की दवाई भी वितरित की गई।


वेदांता नेत्रालय के सीनियर प्रबंधक राजेश पाठक के साथ सीनियर नेत्र निरीक्षक आशुतोष, अभिषेक, दिव्यम आर्य तथा डिजिटल मीडिया पार्टनर के लोग मौजूद रहे

स्थानीय नौकुचिया ताल के निवासियों ने वेदांता नेत्रालय द्वारा लगाए गए इस शिविर की प्रशंसा की।इस तह के शिविर से स्थानीय लोगो ने लाभ उठाया तथा आंखों की गंभीर समस्याओं के बारे में जानकारी ली