सड़क ना बनाए जाने से जनता नाराज, निकाय चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी
रूड़की के कृष्णा नगर की गली नम्बर 20 के लोगों में पिछले कई सालों से सड़क ना बनाए जाने से नाराजगी है। लोग इस कदर तक परेशान है कि इस बार क्षेत्र के लोगों ने निकाय चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे डाली है। बकायदा लोगों ने इसके जगह-जगह पर पोस्टर भी लगाए हैं।
निकाय चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी
रूड़की में सड़क ना बनाए जाने से जनता इतनी नाराज है कि उन्होंने इस बार निकाय चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर लगातार भरे पानी से स्कूल के बच्चों को आने जाने में भारी परेशानी तो होती ही है। इसके साथ ही सड़क के पानी से परेशान दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बेचने के लिए बैनर तक लगा दिए हैं।
धरने के बाद भी नहीं मांगी गई मांग
13 दिन तक चले धरने के बाद भी उनकी मांग नहीं मानी गई। जिसके बाद सोमवार को समाज सेवी दीपक लखवान ने नेताओं की सद्बुद्धि के लिए हवन भी कराया। स्थानीय लोगों ने भाजपा और कॉंग्रेस दोनों ही पार्टियों के झंडे लगा कर उन्हें ये दिखाने का काम किया है कि इस बार दोनों ही पार्टियों के नेताओ का चुनाव के चलते बहिष्कार किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें वोट मांगने पर जूतों का हार पहनाने की बात भी कही है।
TAGGED
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें