#pctm@haldwaniपाल कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी में युवाओं ने दिखाया दम

ख़बर शेयर करें

विधायक सुमित हिरदेश ने मुख्य अतिथि के तौर पर युवाओं में भरा जोश कहा टेक्नोलॉजी युक्त पढ़ाई से आसान होगी भविष्य की राह

Ad
Ad

मिस फ्रेशर हर्षिता जोशी, और मिस्टर फ्रेशर खिलेश जोशी रहे।

हल्द्वानी skt. com

पाल कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में फ्रेशर पार्टी के दौरान लिए गए कुछ रोचक दृश्य देखे वीडियो

पाल कालेज ऑफ टैक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेंट में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच स्वागत हुआ। समारोह आरम्भ 2023 की शुरूआत माननीय मुख्य अतिथि विद्यायक सुमित हृदेश, , चेयरमैन नारायण पाल, सचिव कामनी पाल, सी०ई०ओ० निर्भय पाल एवं निदेशक प्रो० के० के० पाण्डे द्वारा परम्परागत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

शुरुवात सरस्वती वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम में कालेज के निदेशक प्रो० के०के०पाण्डे जी द्वारा स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि श्री सुमित प्रदेश, (विधायक, हल्द्वानी ) श्री प्रतीक पाल, ओजस पाल एवं सुभाष चन्द्रा, ईडी, रेलवे विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पढाई के साथ साथ अनुशासन को भी जीवन में अपनाना होगा। कालेज के शिक्षक, प्रबंधन सभी प्रयासरत हैं कि पढाई के साथ साथ अनुसंधान, पाठ्य सहगामी क्रियाओं को बढावा देकर छात्रों का सम्पूर्णविकास किया जाएगा।

मुख्य अतिथि श्री सुमित हृदेश ने नव प्रवेशित छात्र / छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी कहा कि इस कालेज में प्रवेश लेकर अपने भविष्य को सवारने की एक उत्तम पहल है। सुमित जगदीश ने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धा के युग में तकनीकी विषयों में कौशल हासिल करने के बाद ही भविष्य में कहीं कुछ प्राप्त होने की संभावना रहती है इसीलिए पाल कॉलेज का यह प्रयास बहुत ही सारणी है कि वह यहां के बच्चों को तकनीकी युक्त शिक्षा देने में देश भर के योग्य शिक्षकों से यहां के बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं

कालेज के चैयरमैन नारायण पाल जी ने नये प्रवेशित छात्र / छात्राओं को बधाई दी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कमाना की और कहा भविष्य में आगे बढ़ना है तो पढाई को सर्वोपरि बनाना होगा छात्र / छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे सीनियर छात्र / छात्राओं ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों प्रस्तुत की।

नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं ने कई प्रतियोगिताओं के आधार पर मिस्टर / मिस फ्रेशर का चुनाव किया जिसमें मिस्टर फ्रेशर खिलेश जोशी, मिस फ्रेसर हर्षिता जोशी, मिस्टर अटायर मोनिश जीना और मिस अटायर रिया सिंह, मिस्टर एमिएवल प्रशान्त कोरंगा, मिस एमिएवल बविता मेहरा मिस्टर टैलेन्ट रोहित परगाई, मिस टैलेन्ट हर्षिता राजपूत चुने गये। इस कार्यक्रम में डा० किरन सती विभागाध्यक्ष बी०एड० श्री मनोज कुमार सिह विभागाध्यक्ष बी०सी०ए०, डा० दीपिका जोशी, विभागाध्यक्ष बी०बी०ए०, डा० गौरव जिन्दल, विभागाध्यक्ष बायोटेक्नोलॉजी, डा० विकास अग्रवाल, विभागाध्यक्ष बीकॉम, श्री रविन्द्र सिंह महर, प्रभारी विभागाध्यक्ष, बी०एच०एम० मीडिया प्रभारी कनिका और समस्त संकाय सदस्य एवं छात्र / छात्राए उपस्थित थे।