Pawan Singh ने भी पत्नी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताई हैरान करने वाली बात

भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह(bihar pawan singh) आज कर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रविवार यानी पांच अक्टूबर को उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh Wife) इंस्टा पर लाइव आकर रोई भी थीं। पत्नी ने पवन सिंह के ऊपर कई सारे गंभीर आरोप भई लगाए है।
video-https://youtu.be/Bh1I5w1ag4E?si=PK3_mlaRaqHtvCs7
इसी दिन जब उनकी पत्नी एक्टर के लखनऊ वाले घर पहुंची तो पुलिस भी आई हुई थी। ज्योति सिंह की माने तो पवन सिंह की शिकायत पर पुलिस आई थी उन्हें थाने ले जाने। अब इस पर पवन सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बीते दिन पवन सिंह ने बड़ा खुलासा किया है।
Pawan Singh ने भी पत्नी को लेकर किया बड़ा खुलासा
पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसपर उन्होंने लिखा, “मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सब की जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा।”
‘मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी, जो मेरे वश का नहीं’
पवन सिंह ने आगे लिखा, “ज्योति सिंह जी क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप मेरी सोसाइटी में आईं तो मैंने सम्मान आपको अपने घर पे बुलाया और करीब 1:30 घंटे हम लोगों की वार्तालाप हुई? आपके द्वारा बस एक ही रट कि मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी, जो मेरे वश का नहीं।”
आगे उन्होंने लिखा, “समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई ये है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो।”
विधानसभा चुनाव की तैयारी में है ज्योति सिंह
पवन सिंह ने अपनी सफाई पेश कर दी है लेकिन सवाल है कि इसमें कितनी सच्चाई है? बताते चलें कि ये बात तो साफ है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इसको लेकर वो कई बार बयान भी दे चुकी हैं। अब वो किसी पार्टी के लिए लड़ेंगी या फिर निर्दलीय ये तो बाद में ही पता चलेगा



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें