पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और स्वoबालकृष्ण देवकी चैरेटेबल रक्त संस्थान के बीच एम0ओ0यू0 में हस्ताक्षर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने स्व० बालकृष्ण देवकी चैरेटेबल रक्त संस्थान हल्द्वानी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य छात्र, कर्मचारी तथा शिक्षकों के लिए जरूरत के समय रक्त की व्यवस्था करना तथा कॉलेज के युवाओं का समग्र विकास करना है। इस अवसर पर कालेज के सी०ई०ओ० श्री निर्भय पाल निदेशक प्रो० के०के०पाण्डे, श्री नितिन पाण्डे एवं श्री संजय गोस्वामी रक्तदान केन्द्र के अधिकारी, श्री भानू बिष्ट, (सीएसआर समन्वयक) श्री गर्वित पाण्डे (मुख्य क्लब समन्वयक) आदि उपस्थित रहे। पाल कालेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु समर्थन शाखा के माध्यम से अनेक गतिविधियाँ निष्पादित करता है जिसका लक्ष्य शिक्षार्थियों को जिम्मेदार एवं सामाजिक नागरिक बनाना है।