#aadikelash आदि कैलाश जाने वाले यात्री दें ध्यान, 10 नवंबर तक ही कर पाएंगे यात्रा

ख़बर शेयर करें

पीएम मोदी के आदि कैलाश के बाद यहां दर्शन के लिए काफी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लेकिन अब आदि कैलाश के दर्शन केवल 10 नवंबर तक ही कर पाएंगे।

Ad
Ad

10 नवंबर तक ही कर पाएंगे आदि कैलाश के दर्शन
आदि कैलाश के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। अब आदि कैलाश पर आने वाले यात्री केवल 10 नवंबर तक ही दर्शन कर पाएंगे। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से श्रद्धालुओं को 10 नवंबर तक ही यात्रा कराई जाएगी।

10 नवंबर से पहले बर्फबारी होने पर यात्रा रोक दी जाएगी
केएमवीएन के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी ने 10 नवंबर तक ही यात्रा का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 10 नंवबर से पहले बर्फबारी होगी तो यात्रा रोक दी जाएगी। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

पीएम के दौरे के बाद बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या
बता दें कि पीएम मोदी 12 अक्टूबर को अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन किए थे। केएमवीएन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के दौरे के बाद आदि कैलाश दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। 10 नवंबर को यात्रा रोकने के बाद अगले साल अप्रैल से इसे दोबारा शुरू किया जाएगा