मोदी के वैक्सिनेशन अभियान को परवान चढ़ाते पार्षद पंत
हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम
पूरा देश जहां वैक्सीनेशन को लेकर चिंतित रहा। वही कुछ ऐसे कर्मठ जनप्रतिनिधि समाजिक कार्यकर्ता भी हैं जो लगातार विगत दो-तीन महीनों से वैक्सीनेशन सेंटर पर योगदान दे रहे हैं।
इस वैक्सीनेशन सेंटर में अब तक 45 वर्ष से ऊपर करीब 35000 लोगों को टीका लगाया जा चुका है वही 18 वर्ष वर्ष से से 44 वर्ष तक के करीब 30,000 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। हम बात कर रहे हैं नगर निगम क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में स्थित श्री रामलीला कमेटी परिसर ऊंचा पुल की जहां पर केंद्र सरकार कीऒर से फ्री वैक्सीनेशन योजना के तहत लगातार लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
इस क्षेत्र के स्थानीय पार्षद प्रमोद पंत विगत 2 माह से अधिक समय से यहां पर अपना योगदान दे रहे हैं ।लोगों को यहां पर बिठाने, जल व्यवस्था पंखे आदि की सुचारू व्यवस्था में उनका हमेशा ध्यान रहता है। इसके अलावा लोगों को जानकारी देना दिन उनका प्रमुख कार्य है उनके द्वारा लगातार किए जा रहे इस कार्य को देखकर जब हमारे प्रतिनिधि वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह लोगों की जिज्ञासाओं को बड़े शांत स्वभाव से शांत कर रहे हैं और वैक्सीनेशन की गति को बनाए रखने में योगदान दे रहे हैं।
उन्हें सहयोग देने के लिए आने वाले लोगों का वह धन्यवाद करना भी नहीं भूलते हैं। कई स्थानीय लोगों ने यह बताया कि प्रमोद पंत के सहयोग से टीकाकरण कर पाए हैं। लोगों को कतार में बैठने के लिए अनुरोध करना और बारी-बरी से टीकाकरण कक्ष में प्रवेश करने की हिदायत देते हुए उन्हें देखा जा सकता है ।
जब हमारे प्रतिनिधि ने उनसे बात की तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा शहरी विकास मंत्री एवं स्थानीय विधायक बंशीधर भगत भाई इस कैंप मैं वैक्सीनेशन सेवा शुरू करने और व्यवस्था के लिए योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें