पेपर लीक update- UKSSSC पेपर लीक में एक और गिरफ्तारी, गोवा से दबोचा गुर्गा
UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है। एसटीएफ ने गोवा से फिरोज हैदर नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ये अब तक की 30वीं गिरफ्तारी है।
दरअसल स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में जांच कर रही एसटीएफ को केंद्रपाल और शशिकांत से पूछताछ के बाद फिरोज हैदर के बारे में जानकारी मिली। फिरोज लखनऊ ने नकल माफिया का गुर्गा है और पेपर लेकर हल्दवानी आया था।
बताया जा रहा है कि प्रिटिंग प्रेस से पेपर लीक करने के बाद उसे लखनऊ से हल्दवानी लाया गया। इस काम में फिरोज हैदर शामिल था। फिरोज के बारे में जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ ने उसकी तलाश शुरु की। मूल रूप से लखनऊ के सीतापुर रोड के रहने वाले फिरोज के गोवा में होने का पता चला। उत्तराखंड एसटीएफ ने गोवा में छापा मारा और नार्थ गोवा के पणजी से फिरोज को गिरफ्तार कर लिया।
पता चला है कि फिरोज धामपुर भी गया था जहां मास्टरमाइंड केंद्रपाल ने अभ्यर्थियों को उत्तर याद कराए थे। एसटीएफ को मिली जानकारी के अनुसार फिरोज लगातार केंद्रपाल के संपर्क में बना हुआ था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें