#india गाजा में हमले के कारण भारत में पढ़ रहे फिलिस्तीन छात्र परेशान, परिजनों के लिए चिंतित, खाने तक के पैसे नहीं
इस्राइल और फिलिस्तीन के युद्ध में कई लोगों की मौत हो गई है। फिलिस्तीन से सामने आ रही तस्वीरें दिल झकझोर देने वाली है। धराशायी इमारतें, चारों तरफ बिखरा मलबा और रोते बिलखते लोग दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को देख पूरी दुनिया दुखी है वहीं भारत मे रहे रहे कुछ युवाओं को इन तस्वीरों को देख बार बार पेनिक अटैक आ रहा है।
ये भारत मे पढ़ रहे फिलिस्तीनी छात्र है जो अपने देश की तस्वीरों को देख सुन्न हैं। गाजा पट्टी में रह रहे अपने परिजनों के लिए चिंतित और परेशान है। ये छात्र अपनी पढ़ाई पर भी फोकस नहीं कर पा रहे हैं।
खाने के पैसे तक नहीं बचे
जानकारी के अनुसार भारत में पढ़ाई कर रहे फिलिस्तीन के छात्रों के पास मौजूदा संकट के समय अपन प्रियजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालात ये हैं कि उनके पास खाने के पैसे भी नहीं बचे हैं। अब वह तीन के बजाय दिन में सिर्फ दो बार खाना खा रहा है। उन्हें बस अपने परिजनों की चिंता सता रही है। कई छात्रों को भय है कि उनके परिजन जीवित भी है या नहीं।
7 अक्टूबर से हमला जारी
बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को हमसा के आंतकियों ने इस्राइल की सीमा में घुसकर निर्दोष लोगों की बर्बरता से हत्याएं की है।इस्राइल के हमले में अभी तक गाजा पट्टी में 4469 लोगों की मौत हो चुकी है और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें