PAK vs SA: द.अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो की स्थिति में पाकिस्तान, ये होगी संभावित प्लेइंग 11

ख़बर शेयर करें

World Cup 2023,PAK vs SA: वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मुकालबे में आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका आमने सामने होंगे। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में होगा। ऐसे में आज पाकिस्तान के लिए ये मुकाबले करो या मारो का होने वाला है। पाकिस्तान को सेमिफाइनल की रेस में बने रहने के लिए आज का ये मुकाबला जीतना बहुत जरुरी है।

Ad
Ad


पॉइंट्स टेबल पर पोजीशन
दोनों ही टीमें अब तक पांच-पांच मुकाबले खेल चुकी है। जहां साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल पर केवल एक मैच हार के दूसरे नंबर पर बनी हुई है। नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप का बड़ा उलटफेर किया था। तो वहीं पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप संघर्ष करती नज़र आ रही है।

पांच में से लगातार तीन हार के बाद सेमीफइनल की राह पाकिस्तान के लिए मुश्किल होती जा रही है। लेकिन खास बात ये है की पाकिस्तान 1999 के बाद से वर्ल्ड कप में चाहे वो वनडे फॉर्मेट हो या टी 20, दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारी है। ऐसे में आज के इस मुकाबले को भी पाकिस्तान को जीतना बेहद जरुरी है।

चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में आज के इस मुकाबले में पाकिस्तान अपनी प्लेइंग 11 में एक स्पिनर और जोड़ सकता है। पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज़ को आज हसन अली के स्थान पर टीम में जगह मिल सकती है। बल्लेबाजी की बात की जाए तो आगा सलमान को मौका मिल सकता है।

तो वहीं दूसरी और साउथ अफ्रीका की टीम इस विश्व कप काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में प्लेइंग 11 में टीम ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। लेकिन चेन्नई के ग्राउंड की पिच को देखते हुए टीम में स्पिनर तबरेज शम्सी प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
Pakistan: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक/फखर जमान, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर/आगा सलमान , हारिस रऊफ, हसन अली/मोहम्मद नवाज़ ।

साउथ Africa: तेम्बा बावुमा (कप्तान),क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, रसी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लिजाड विलियम्स/तबरेज शम्सी।