OTT Movies and Series: ‘द रेलवे मेन’ से लेकर ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ तक, OTT पर इस हफ्ते ये नई फिल्में और सीरीज

ख़बर शेयर करें

OTT Movies and Web Series This Week: नवम्बर के तीसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफार्म पर कई ऐसी फिल्में दर्शकों के लिए स्ट्रीम हुई है जो पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है।

Ad
Ad

.
तो वहीं कुछ को ओटीटी प्लैगफोर्म पर ही रिलीज़ किया जा रहा है। इन फिल्मों में विक्की कौशल की द ग्रेट इंडियन फैमिली से लेकर शिल्पा शेट्टी और तारा की सुखी और अपूर्वा भी शामिल है।

इस हफ्ते दर्शकों इन नई फिल्मों का ले सकते हैं आनंद
द ग्रेट इंडियन फैमिली(The Great Indian Family)
विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की ये फिल्म आज यानि 17 नवम्बर को दर्शकों के लिए स्ट्रीम की जा चुकी है। ये मूवी ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। कॉमेडी ड्रामा ये फिल्म सिनेमाघरों में 22 सितम्बर को रिलीज हुई थी।

टाइगर नागेश्वर राव(Tiger Nageswara Rao)
टाइगर नागेश्वर राव दर्शकों के लिए 17 नवम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जा चुकी है।

तेलुगु हाइस्ट ये फिल्म सिनेमाघरों में 20 अक्टूबर को रिलीज की गई थी। इस फिल्म से कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है।

अपूर्वा(Apurva)
तारा सुतारिया की सरवाइवल थ्रिलर फिल्म अपूर्वा 15 नवंबर को ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ की जा चुकी है। इस फिल्म में तारा सुतारिया के अलावा धैर्य करवा, अभिषेक बनर्जी, राजपाल यादव ने भी अभिनय किया है।

कॉन्ग्रेट्स माई एक्स! (Congrats My Ex!)
ये फिल्म 16 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दर्शकों के लिए स्ट्रीम की जा चुकी है। इंडोनेशियाई भाषा की इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस भारत में अपने एक्स बॉयफ्रेंड की शादी ऑर्गनाइज करती है।

लियो(Leo)
सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 23 नवंबर को दस्तक देगी। पहले ये फिल्म 17 नवंबर रिलीज़ होने जा रही थी। लेकिन इसकी ओटीटी रिलीज़ को शिफ्ट कर दिया है।

सुखी
शिल्पा शेट्टी और अमित साध की फिल्म सुखी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 17 नवम्बर को स्ट्रीम हो चुकी है। फिल्म सिनेमाघरों में खास कलेक्शन नहीं कर पाई थी।

द क्राउन सीजन 6 पार्ट-1 (The Crown Season 6)
फेमस सीरीज क्राउन का सीजन सिक्स पार्ट 1 दर्शकों के लिए 16 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो हो गया है।

The Railway Men (द रेलवे मेन)
The Railway Men (द रेलवे मेन) 18 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी। ये सीरीज 1984 में भोपाल गैस कांड की कहानी पर आधारित है।

.
छेह एपिसोड्स की इस सीरीज में गैस लीक के समय चार रेलवे कर्मचारियों की हिम्मत और सूझबूझ की स्टोरी को दर्शाया गया है। इस फिल्म में आर माधवन रेलवे जीएम, दिव्येंदु पुलिसकर्मी केके मेनन टीटीई और बाबिल रेलवे कर्मचारी के रोल में दिखाई देंगे।