लैपर्ड की खाल के साथ एक वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार, 7 दिन के अंदर चार को पुलिस ने पकड़ा
एसटीएफ, वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो लैपर्ड की खाल के साथ एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
राज्य में वन्य जीव अंगों की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ के लिए अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड पुलिस द्वारा हाल ही में गोष्ठी कर एसटीएफ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुरूप एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अपनी टीम को निर्देशित किया गया था। जिसके बाद शनिवार को लैपर्ड की खाल के साथ एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
7 दिन के अंदर चार को पुलिस ने पकड़ा
बता दें कि 7 दिन के अंदर दो अलग-अलग मामलों में चार वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से दो हाथी के दांत और दो लेपर्ड की खाल बरमाद की गई। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि वन्य जीव तस्कर लंबे समय से चंपावत क्षेत्र से वन्य जीव अंगों की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ के पास आया था। जिस पर एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रूप से इस पर कार्रवाई करने हेतु लगाया गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें