एक संवाद -युवाओं की जिज्ञासाओं को धरातल पर उतारने का होगा भागीरथ प्रयास: सुमित
हलद्वानी एसकेटी डॉट कॉम
एक संवाद कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं ने हल्द्वानी के संबंध में अपने विचारों को और अपनी जिज्ञासाओं को कांग्रेस प्रत्याशी सुमित देश के सामने रखा तो सुमित ने उनकी जिज्ञासाओं को लेकर अपने बात को रखते हुए कहा कि भविष्य में रोजगार और हल्द्वानी के सर्वांगीण विकास में इन युवाओं की भावनाओं की कद्र होगी ।
उनके विचारों को लेकर हल्द्वानी की नई योजनाएं बनाई जाएंगी। कॉलेज के छात्रों ने प्रश्न किया कि जब सारे चुनाव हो सकते हैं तो छात्र संघ के चुनाव क्यों नहीं हो सकते इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिल्कुल इस विषय पर गंभीर विचार होना चाहिए कि आखिर कोविड-19 तहत छात्र संघ चुनाव भी कराए जाने चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की खेल प्रेमियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को जीवंत रखा जाएगा और यहां विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा नशे की गिरफ्त में आता जा रहा हल्द्वानी के संबंध में उन्होंने कहा कि जिस तरह से कई तरह की टास्क फोर्स काम कर रहे हैं ।
उसी तरह से समय पर भी एक टास्क फोर्स होनी चाहिए हालांकि यह काफी कठिन है क्योंकि पुलिस के पास संसाधन बहुत ही कम हो तीन लाख की आबादी पर एक पुलिस का जवान तैनात है इसके बल पर किसी भी तरह का टास्क फोर्स गठन किया जाना काफी कठिन है लेकिन इस पर काम किए जाने की आवश्यकता है क्योंकि यह युवाओं के भविष्य का मामला है।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजय रावत, रविंद्र रावत, नीरज मेहरा और वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी के संयुक्त नेतृत्व में श्यामा गार्डन में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम के द्वारा आज युवाओं ने हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश के पक्ष में हुँकार भरी और कहाँ की सुमित हृदयेश ने हमेशा युवाओ के रोजगार, बेहतर शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य की बात कही है और हमेशा युवाओं के लिए संघर्ष किया है। अब बारी हम युवाओ की है और हम सुमित हृदयेश को भारी मतों से विधानसभा पहुँचाकर ही आराम करेंगे।
युवाओ को संबोधित करते समय सुमित हृदयेश ने कहाँ की हल्द्वानी को स्मेक नशे से निजात दिलाना उनका पहला मुख्य कार्य होगा। इसके साथ-साथ युवाओं के लिए सस्ती और अच्छी शिक्षा सहित उचित रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, ठप पड़े विकास कार्यो को फिर से शुरू कराना मेरी प्राथमिकताओं मे रहेगा।
सुमित हृदयेश ने युवाओ से आह्वान भी किया कि हल्द्वानी के साथ साथ पूरे प्रदेश में युवाओं ने कांग्रेस को अपना वोट देकर मजबूती देनी है ताकि कांग्रेस युवा प्रदेश उत्तराखंड के युवाओं को बेहतर कल दे सके और उत्तराखंड रोजगार के मामले में देश में अग्रणी राज्यो मे शूमार हो सके।
कार्यक्रम में युथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिंस, राजू रावत, देवेंद्र मेर, सुदर्शन परमार, कमल बिष्ट, तुषार बिष्ट, आशुतोष भट्ट, कार्तिक तिवारी, लवकेश पंत आदि ने अपने अपने विचारों से युवाओ मे ऊर्जा का संचार किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें