इस बंदे पर एक बार फिर मेहरबान हुई किस्मत,अब तक 2 बार जीत चुके है 2 करोड़
ऑनलाइन फैंटसी गेम से करोड़पति बने गगरेट के कॉफी हाउस के वेटर पर किस्मत एक बार फिर से मेहरबान हुई है। इस बार वेटर ने एक और ऑनलाइन फैंटसी गेम में दो करोड़ दस लाख रुपये जीते हैं। यही वेटर एक बार डेढ़ लाख तो एक बार 12 लाख रुपये की राशि भी जीत चुका है। जो कोई भी इस वेटर के किस्से सुन रहा है वह दांतों तले उंगली दबाने को विवश हो रहा है।
कुछ लोग तो कॉफी हाउस को ही लक्की मान रहे हैं और कई लोग कॉफी हाउस के संचालकों से ही उन्हें अपने यहां नौकरी पर रख लेने की भी गुहार लगा रहे हैं। देश में चल रहे आईपीएल के साथ ऐसी कई एप भी लोगों को अपनी टीम चुनकर खेलने का मौका दे रही हैं। गगरेट के कॉफी हाउस में वेटर की नौकरी करने वाला मदईपुर, जिला गोंडा, उत्तरप्रदेश निवासी राजेश कुमार पिछले काफी समय से कॉफी हाउस के संचालकों के पास रह रहा है।
उसने भी ऑनलाइन फैंटसी गेम के बारे में किसी से सुना और अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड कर खेलने लगा। हालांकि काफी बार खेलने के बाद उसकी किस्मत कुछ चमकी तो उसने डेढ़ लाख रुपये जीते लेकिन, इसके बाद मां लक्ष्मी उस पर ऐसी मेहरबान हुईं कि उसने पहले दो करोड़ रुपये, इसके बाद 12 लाख रुपये और अब दो करोड़ 10 लाख रुपये जीत लिए हैं।
जो भी राजेश के बारे में सुन रहा है वह उसकी किस्मत को जरूर दाद दे रहा है। राजेश ने बताया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह एक साथ इतनी दौलत का मालिक बनेगा। राजेश ने कहा कि इस पैसे से वह अपने लिए एक घर बनाएगा और आगे कोई व्यापार करना है या कुछ और यह वह अपने परिजनों के साथ बात करके तय करेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


रामनगर से हो गया अपहरण, डायल 112 पर मिली सूचना , गाड़ी एवम 08 लोगों की कर दी धरपकड़
हल्द्वानी में 15 नवम्बर तक कई इलाकों में बिजली कटौती, जानें कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित और क्या है वजह