एक बार फिर दहला दिल्ली, यहाँ रेडिशन होटल के पास सुनाई दी आवाज

Delhi News : दिल्ली में इस समय संकट की घड़ी दिखाई दे रही है। दिल्ली में लाल किला के पास कार में हुए धमाके ने सभी को हैरान कर दिया था। अब दिल्ली के महिपालपुर में रेडिशन होटल के नजदीक धमाके की आवाज सुनी गई है। दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें ये 9 बजकर 18 मिनट पर कॉल आई है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने क्या बताया?
दिल्ली के महिपालपुर में रेडिसन होटल के नजदीक धमाके की आवाज की घटना पर पुलिस का बयान भी सामने आ गया है। डीसीपी साउथ वेस्ट ने इस बारे में बताया- “शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आवाज कहां से आई है, पुलिस उस सोर्स का पता लग रही है।”
चिंता की कोई बात नहीं
” उन्होंने आगे बताया- “रेडिसन, महिपालपुर के पास विस्फोट की कॉल मिली और कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया। फोन करने वाले से संपर्क किया गया तो बताया गया कि जब फोन करने वाला व्यक्ति गुरुग्राम जा रहा था तो जोर की आवाज सुनाई दी। मौके पर कोई घटना स्थल नहीं मिला। स्थानीय पूछताछ में एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं की ओर जा रही डीटीसी बस का पिछला टायर फट गया था, इसलिए यह आवाज आई। स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


25 वें शरदोउत्सव में रही कलाकारों की धूम