तीन युवकों पर किया गुलदार ने हमला , दो गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें


प्रदेश में आए दिन tiger attack की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी बीच रूड़की के भगवानपुर में गुलदार ने आम के बाग में रखवाली कर रहे तीन युवकों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक को हल्की चोटें आई हैं।

Ad
Ad


गुलदार ने रुड़की के भगवानपुर के मानक मजरा गांव में तीन युवकों पर हमला कर दिया। घटना मंगलवार देर रात की है। गुलदार ने ये हमला तब किया जब रात को युवक आम के बाग की रखवाली कर रहे थे। तभी अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया।

Tiger attack में दो युवक गंभीर रूप से घायल
गुलदार के इस अचानक किए गए हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक युवक को हल्की चोटें आई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नवाब व मोनिश और साजेब आम के बाग की रखवाली कर रहे थे।

इसी बीच गुलदार ने युवकों पर पंजों और दांतों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस हमले में मोनिश और नवाब गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही साजेब को कम चोटें आई हैं।

युवकों को हायर सेंटर किया रेफर
घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने के बाद मोनिश और नवाब को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है। जबकि वन रेंजर विनय राठी मौके पर पहुंचे।

इस पूरे मामले की उन्होंने जानकारी ली। जिसके बाद गुलदार की तलाश में टीम को जिम्मेदारी सौंपी दी गई है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में लंबे समय बाद गुलदार को देखा गया है। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।