#Raira रैरा पर बड़ी रार-किसानों ने की प्रेस वार्ता ,प्रशासन की रैरा बैठक के बहिष्कार के साथ ही लिया यह बड़ा फैसला देखें वीडियो

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम।

किसानों एवम प्रशासन के बीच #raira रैरा को लेकर अब तकरार बढ़ती दिख रही है। शहर के एक रेस्तरां में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए राज्य आंदोलनकारी रेरा के खिलाफ किसान आंदोलन के अगवा ललित जोशी, बलजीत सिंह और अर्जुन बिष्ट ने कहा कि किसानों को प्रशासन द्वारा बार-बार नए आदेश निकालकर डरने की कोशिश की जा रही है लेकिन किस डरने वाला नहीं है वह किसी भी कीमत पर किसानों का उत्पीड़न नहीं होने देगा उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा बनाई जा रही 25 अगस्त की रैरा की बैठक का किसान बहिष्कारकर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि निजी निवेशक को लाने के सरकार एवं प्रशासन के इरादे को किस अब जाग चुका है वह गोलापार की उपजाऊ जमीन को किसानों को बेचने नहीं दे रही है जबकि बड़े बिल्डरों के हाथ होने होने दामों में बेचने का षड्यंत्र कर ट्विन सिटी बनाने की योजना बना रही है।

किसान नेताओ ने क्या भारी हुँकार देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश भर में नई शहर बनाने की योजना सरकार की है उसे यह स्पष्ट हो जाता है कि वह किसने की जमीनों को होने पहले लागू में बाहरी बिल्डिंगों को बेचकर वहां पर फ्लैट बनाकर हमारे ही लोगों को बेचने की योजना बना रही है जिसका किसान विरोध कर रहा है सरकार दो मुंह वाली बात कर रही है एक और तो है रेरा में जमीन बेचने के लिए किस को कह रही है वहीं दूसरी ओर ट्विन सिटी बनाने का भी योजना तैयार कर रही है जबकि किसान अपने जरूरत को देखते हुए जमीन को बेचना चाहती है और रेरा के मानकों में शिथिलीकरण करें किसानों को राहत दे और 2017 के बाद जितनी भी राजिस्ट्रिया हुई उनमें किसी भी किसान के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

नेताओं ने सरकार को चेताया से हुए कहा कि कि वह किसानों को परेशान करने की कोशिश ना करें किसान बहुत जल्द ही सभी क्षेत्रों में छोटी-छोटी सभाओं के माध्यम से किसानों को जागृत करेगा और शीघ्र ही एक बड़ी महापंचायत हल्द्वानी में आयोजित करेगा जिसकी संख्या के बारे में प्रशासन सोच भी नहीं सकता।

ललित जोशी ने कहा कि जिस तरह से जिलाधिकारी ने आदेश निकाला है कि 2017 के बाद जितने भी जमीन बेची है अगर वह राखी नियमों के अधीन नहीं आई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उनका यह बयान किसानों के जख्मों में नमक छिड़कने जैसा है इसीलिए किसान अब अपने सभी अधिकारों के प्रति जागरूक हो गया है तथा किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करेगा उन्होंने नगर आयुक्त एवं सचिव विकास प्राधिकरण पर समय-समय पर तरह तरह के बयान देने पर किसानों को डराने धमकाने का भी आरोप लगाया किसानों के साथ हुई वार्ता में वह किसी भी बात का सकारात्मक जवाब नहीं दे पाए जबकि उन्होंने किसानों को इस मीटिंग के माध्यम से डराने का भी प्रयास किया उन्होंने कहा कि किसान किसी भी प्रकार की रजिस्ट्री का विरोध नहीं कर रहे हैं उनका किसी भी रजिस्ट्री का विरोध करने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि किसान ही जमीन बेचता है तो इसलिए अपने भाई का विरोध करने का मतलब ही नहीं मिलता है। इस अवसर पर राम सिंह नगर कोटी अजमेर सिंह सतीश कांडपाल नवीन पांडे पंकज रौतेला दीपक गोस्वामी अक्षय बिष्ट रमेश चंद पंत रमेश चंद पाठक बबू कृपाल सिंह समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।