रक्षाबंधन के दिन रिश्ता शर्मसार! सुबह जिस भाई को बांधी राखी उसी ने ही रात को दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट




उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले से नौ अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर देने वाली घटना सामने आई। यहां पर 14 साल की एक किशोरी का उसी के ही भाई ने रेप कर मौत के घाट उतार दिया।
किशोरी ने रक्षाबंधन की सुबह अपने चचेरे भाई (सगे ताऊ के बेटे) को राखी बांधी थी। उसी रात वो उसी भाई की दरिंदगी का शिकार हो गई। नशे में धुत इस युवक ने पहले किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
सुबह जिस भाई को बांधी राखी उसी ने ही रात को किया दुष्कर्म
घटना का खुलासा तब हुआ जब 10 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे किशोरी के पिता ने देखा कि उनकी बेटी नींद से नहीं उठी। वो घर के बाहर झोपड़ी में सो रहे थे। तो वहीं किशोरी घर के बरामदे में। मां और दो बहनें नोएडा गई हुई थीं।
पड़ोस की एक बच्ची को दीवार कूदकर दरवाज़ा खुलवाने के लिए भेजा गया तो अंदर किशोरी मृत पड़ी थी। उसके कपड़ों पर खून के धब्बे और गर्दन पर निशान थे। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार और गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शराब पीने का आदी था। घटना की रात उसने ज़्यादा मात्रा में शराब पी ली थी। करीब आधी रात को शौच के बहाने बाहर निकला और किशोरी के घर की तरफ चला गया। पिता बाहर सो रहे थे और बाकी परिवार घर में नहीं था। आरोपी ड्रम के सहारे दीवार फांदकर घर में घुसा। उसने पहले किशोरी के शरीर को छुआ जिससे वो चिल्लाने लगी। इसके बाद उसने मुंह दबाकर दुष्कर्म किया और राज़ खुलने के डर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
गुनाह छुपाने के लिए किया नाटक
आरोपी ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे क्राइम शो देखने का शौकीन था। इसलिए वारदात के बाद उसने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। नाखून काटने और घटना को आत्महत्या जैसा दिखाने का प्रयास भी किया। सुबह होते ही वो मासूम के मौत पर घड़ियालू आंसू बहाता रहा। लोगों को भड़काता रहा। यहां तक कि अंतिम संस्कार के दौरान शव को अकेले उठाने का नाटक भी किया।
पहले से ही पुलिस को भाई पर था शक
लेकिन पुलिस का शक शुरू से ही उसी पर था क्योंकि उसका घर पीड़ित के घर से सटा हुआ था। जांच में उसकी पैंट पर खून के धब्बे मिले। सख्ती से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम को ₹25,000 का इनाम देने की घोषणा भी की गई

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें