महाशिवरात्रि के दिन काँग्रेसियो ने सरकार की शुद्धि बुद्धि के किया जलाभिषेक हल्द्वानी में सुमित तथा रामनगर रणजीत ने चढ़ाया जल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी /रामनगर एसकेटी डॉट कॉम

प्रदेश में तमाम तरह की अव्यवस्थाओं के बीच कांग्रेस से शिवरात्रि के पर्व को कांग्रेस ने एक हथियार के रूप में आजमाया की सरकार को बुद्धि आए और विभिन्न तरह के घोटालों को लेकर वह छात्रों और आंदोलनकारियों के साथ बातचीत कर इन मामलों को सही रास्ते पर ले जाएं ताकि प्रदेश के विकास में सभी का सहयोग लिया जा सके

परीक्षाओं में लगातार हो रही गड़बड़ियों और महंगाई बेरोजगारी तथा ऊन व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति नई सरकार अपना ध्यान लगाए इन समस्याओं को दूर करें. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कांग्रेस के नेताओं द्वारा विभिन्न शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया उनसे प्रार्थना की कि इससे सरकार की बुद्धि सही हो जाए और वह प्रदेश के युवाओं पर अत्याचार ना करें.

हल्द्वानी की पटेल चौक स्थित रुद्रेश्वर मंदिर में हल्द्वानी की विधायक सुमित हृदेश तथा रामनगर में रामा मंदिर के शिव मंदिर पूर्व विधायक रणजीत रावत द्वारा जलाभिषेक किया गया. वीडियो से बातचीत करते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि इस तरह से प्रदेश में परीक्षाएं लीक हो रही है तथा अपनी बात रखने के लिए आंदोलन कर रहे बच्चों पर पुलिस जिस तरह से निर्ममता के साथ लाठीचार्ज कर रही है और इन पर संगीन अपराध वाले मुकदमे दर्ज कर रही है मैं सरकार को सद्बुद्धि आए और प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई और कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार आगे आए.

इस दौरान हेमंत बगड़वाल, बहादुर सिंह बिष्ट, गोविंद बगड़वाल, मयंक भट्ट, गिरीश पाण्डे, जगमोहन बगड़वाल, विनोद कुमार, गीता बहुगुणा, रेखा जोशी, कमला तिवारी, राकेश बेलवाल, हेम पाण्डे, कौशलेन्द्र भट्ट, योगेश कबडवाल सहित अन्य कंग्रेसजन मजूद रहे।

रामनगर के कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत देवेंद्र सिंह चिलवाल,राजेश नेगी, कुंदन नेगी, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट मीमांसा आर्य कुबेर काडाकोटी अनिल अग्रवाल खुलासा विजय तिवारी सुमित रावत कमल तिवारी विक्रम भारद्वाज पंकज जैन,पंकज पांडे समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.