UCC लागू करने पर सीएम धामी को किया सम्मानित, जनता ने फूल बरसाकर जताया समर्थन

हरिद्वार के बीएचईएल मैदान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर हुए भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को समान नागरिक संहिता लागू (UCC) करने के लिए सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में उमस और चिलचिलाती धूप के बावजूद भारी जनसमूह मौजूद रहा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि उस सोच का है जो समाज में न्याय और समानता की बात करती है.

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य बना जिसने बाबा साहब के सपनों को जमीन पर उतारा. सीएम ने ऐलान किया कि हरिद्वार में बाबा साहब समरसता स्थल का निर्माण होगा. इसके अलावा अनुसूचित समाज के महान व्यक्तित्वों के नाम पर बहुद्देशीय भवन और विशेष जन-जागरुकता कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें