बाप रे बाप! शादी में थूक लगाकर तंदूरी रोटी बना रहा था रसोइया, Viral Video ने सीधे पहुंचा दिया जेल

Ad
ख़बर शेयर करें
bulandshahr police arrested a cook for spitting on rotis at a wedding ceremony

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक शर्मनाक और घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। शादी समारोह में खाना बनाने वाले एक शख्स को रोटियां सेंकते समय उन पर थूकते हुए देखा गया जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते…

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक शर्मनाक और घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। शादी समारोह में खाना बनाने वाले एक शख्स को रोटियां सेंकते समय उन पर थूकते हुए देखा गया जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शादी समारोह में अमानवीय कृत्य

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति शादी के समारोह में खाना पकाने वाले स्थान पर तंदूरी रोटियां बनाते समय जानबूझकर उन पर थूक रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान बुलंदशहर के पठान टोला इलाके के निवासी दानिश के रूप में की है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया जिसके बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने पुष्टि की कि आरोपी दानिश के खिलाफ 2 नवंबर को पहासू पुलिस स्टेशन में मामला (FIR) दर्ज किया गया था। पुलिस ने जल्द ही आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया।

.video- https://youtube.com/shorts/AnxQKuwzneQ?si=r48fQDmmSaMtE7yT

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में खाना या रोटी बनाते समय थूकने जैसे घिनौने कृत्य सामने आए हैं। फरवरी 2025 में मेरठ में भी इसी तरह की घटना हुई थी जहां एक व्यक्ति को शादी की सेरेमनी में रोटी पर थूकने के आरोप में वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। सितंबर में गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक ढाबे (करीम होटल) के कर्मचारी को भी खाना बनाते समय थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले दिसंबर 2024 में बुलंदशहर में भी एक सब्जी बेचने वाले को इसी तरह के कृत्य के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

ये लगातार सामने आ रहे मामले न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति गंभीर लापरवाही को दर्शाते हैं बल्कि जनता के बीच अविश्वास और गुस्सा भी पैदा करते हैं।