अस्पताल के शौचालय में मिला नर्स का शव, हॉस्पिटल में मचा हड़कंप

Ad
ख़बर शेयर करें

dead body

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मचा गया जब एक प्राइवेट अस्पताल के शौचालय में नर्स का शव पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शौचालय में मिला नर्स का शव

मिली जानकारी के अनुसार सलोनी निवासी जमालपुर हरिद्वार में ही स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स थी. सलोनी की ड्यूटी गुरुवार को दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक थी, गुरुवार शाम पांच बजे के बाद सलोनी अचानक लापता हो गई. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने नर्स की खोजबीन की. लेकिन सलोनी का कुछ पता नहीं चला. कर्मचारी शौचालय के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला.

अस्पताल परिसर में मची सनसनी

शक होने पर कर्मचारियों ने शौचालय का दरवाजा तोड़ा. जहां सलोनी का शव पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसओ मनोहर भंडारी के अनुसार नर्स के मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल मामले की जांच जारी है. घटना के बाद से अस्पताल परिसर में सनसनी मची हुई है.