हल्द्वानी-15 से 19 अक्तूबर तक एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित होगा महोत्सव

Ad
ख़बर शेयर करें

कुमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में 15 से 19 अक्तूबर तक कुमाऊंनी संस्कृति के रंग बिखरेंगे। 15 अक्तूबर से शुरू हो रहे कुमाऊं द्वार महोत्सव में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा और पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर अपना रंग जमाएंगे। जबकि इस महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले लोकनृत्य और लोक गीत प्रतियोगिताओं के विजेताओं को वीडियो एलबम में भी काम करने का मौका मिलेगा। वैदेही कल्चरल एजुकेशन एंड आर्ट फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को सरस मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता की गई। इसमें लोकगायक एवं कुमाऊ द्वार महोत्सव के आयोजक गोविंद दिगारी ने बताया कि 15 अक्तूबर से महोत्सव की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है। इसमें लोकगीत, लोकनृत्य प्रतियोगिता रखी गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन वीडियो आवेदन मांगे गए थे। लोकगीत गायन प्रतियोगिता में 300 आवेदन मिले हैं, इसमें से टॉप 15 का चयन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में करीब 150 आवेदन आए हैं। जूनियर व सीनियर वर्ग में टॉप-10 प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा। वहीं छोलिया नृत्य, झोड़ा का आयोजन होगा। इस दौरान राकेश कनवाल, हरीश भट्ट, राकेश जोशी, राकेश पनेरू, नीरजचुफाल, यश भंडारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में ये जमाएंगे रंग

15 अक्तूबर-पूर्वांचल की गायिका मैथिली ठाकुर

16 अक्तूबर-अभिनेता संजय मिश्रा, लोक गायक जितेंद्र तोमक्याल, रोहित चौहान, राकेश जोशी, मनोज सामंत, बेबी प्रियंका, विवेक नौटियाल

17 अक्तूबर-राकेश खनवाल, मेघना चंद्रा, सूरज प्रकाश, यश भंडारी, अंकित डांसर, राकेश पनेरू

18 अक्तूबर- इंदर आर्यों, कैलाश कुमार, नीरज चुफाल, संजय कुमौला, मीना राणा

19 अक्तूबर- श्वेता महरा, मनोज आर्या, चक्रा बम, हेमलता भट्ट, हरीश भट्ट, चंद्रप्रकारा

ये होंगी प्रतियोगिताएं

16 अक्तूबर- लोक गायन प्रतियोगिता, परिधान एवं आभूषण प्रतियोगिता

17 अक्तूबर व्यंजन प्रतियोगिता

18 अक्तूबर- लोकनृत्य प्रतियोगिता-सीनियर वर्ग, झोड़ा बांचरी

19 अक्तूबर- लोक नृत्य प्रतियोगिता- जूनियर वर्ग