धान खरीद में करोड रुपए का घोटाला, मामला इस तरह हुआ उजागर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

जसपुर राइस मिलों द्वारा वर्ष 2023- 24 में फर्जी खतौनी दिखाकर धान खरीद दिखला दी गई और विभाग से 6 R बनवाकर ऐसे व्यक्ति के खाते में 10 lakh रुपए डाल दिए गए जिसके पास एक बीघा जमीन भी नहीं है यह मामला जसपुर अफजलगढ़ रोड पर बने नक्सी राइस मिल का है और ऐसा मामला इसी राइस मिल का नहीं बल्कि अनेक और राइस मिलों का भी है और इसमें भारतीय खाद्य विभाग के अनेकों अधिकारी भी सम्मिलित है बताया जा रहा है कि वह फर्जी खतौनी बनवाकर जो पेमेंट विभाग से लेते हैं क्योंकि वह उतना

धान तो खरीदने नहीं और ना ही विभाग को पूरा चावल दे पाते हैं इस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी महोदय उधम सिंह नगर को लिखा गया जिस पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही कोई जांच की गई बल्कि राइस मिलर्स के अध्यक्ष द्वारा शिकायतकर्ता को यह फोन पर धमकाया गया कि कि तुमसे जो कुछ भी हो कर लेना उधर नक्षी राइस मिल के स्वामी का कहना है यहां पर ऐसा ही चलता है शिकायतकर्ता द्वारा पुनः एक पत्र कुमायूं कमिश्नर महोदय को लिखा गया है और यह मांग की गई है कि

राइस मिल की जांच एवं वरिष्ठ विपणन अधिकारी जस पुर के समस्त स्टॉक रजिस्टर धान खरीद रजिस्टर एवं 6R की जांच कराई जाए जिससे सच्चाई सामने आ सके और विभाग से लिए गए करोड़ों रुपए का फर्जी तोड़ का पेमेंट रिकवर किया जाए और ऐसे कर्मचारी जो राइस मिल स्वामियों से मिलकर विभागको चूना लगा रहे हैं के खिलाफ कार्यवाही की जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो शिकायत करता करोड रुपए के घोटाले के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय मे रिट दायर करेगा तभी सारी सच्चाई सामने आ सके।