अब इस जिले में भारी बारिश के चलते स्कूलों में किया अवकाश घोषित, डीएम ने जारी किए आदेश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में आठ जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। डीएम ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं।
मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जनपद के छात्र- छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर सभी आंगनबाड़ी केंद्र और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में कक्षा एक से बाहरवीं तक के लिए एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। आगामी आठ जुलाई को उधमसिंह नगर के सभी स्कूल बंद रहेंगे।बता दें मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने पूर्वानुमान जारी करते हुए उधमसिंह नगर जनपद के लिए भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक मौसम खराब बना रहेगा। गर्जन के साथ बिजली कड़कने और भारी बारिश के आसार हैं। इस वजह से लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों में न जाने की हिदायत भी दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें