उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी मंडी के चुनाव सम्पन्न,ये चेहरे करेंगे नेतृत्व देखिये वीडियो
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
भारत की सबसे बड़ी मंडियों में दूसरा स्थान रखने वाली हल्द्वानी मंडी में आनंद फल आढ़ती एसोसिशन के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए. वार्षिक चुनाव को लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह देखा गया.95 प्रतिशत प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.
हल्द्वानी की नई मंडी स्थित आलू फल आढ़ती एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में 7 पदों पर आढ़तियों,व्यापारियों और किसान प्रतिनिधियों में आपकी सामजस्य के आधार पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ. वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर सहमति नहीं होने के चलते इस पद पर चुनाव कराया गया इस पद के लिए के डी पड़लिया और संजय जोशी के बीच सहमति नहीं बनने की वजह मतदान कराया गया.
मतदान के बाद मतगणना हुई जिसमें केडी पडलिया 140 मतों से विजई हुए.. उन्हें 248 तथा संजय जोशी को 108 प्राप्त हुए. इस प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर के डी पड़लिया निर्वाचित हुए.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह काफी सहायक निर्वाचन अधिकारी देवानंद सिंधी और नीरज प्रभात गर्ग के देखरेख में चुनाव संपन्न कराए गए
इस चुनाव से पूर्व सात पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया है उनमें मुख्य रूप से कैलाश जोशी अध्यक्ष, दीपक पाठक महामंत्री, प्रेम मदान कोषाध्यक्ष, सज्जाद अली संगठन मंत्री,नंदा बल्लभ बृजवासी आय-व्यय निरीक्षक , दुर्गा दत्त तिवारी कनिष्ठ उपाध्यक्ष, चरणजीत सिंह बिंद्रा संयुक्त मंत्री, चुने गए. इस अवसर पर प्रकाश चंद्र पड़लिया, अखिल भंडारी, समेत मौजूद सैकड़ो व्यापारियों ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें